शुक्रवार, 29 जुलाई 2011

अन्ना को एक और झटका,एनडीएमसी से भी अनुमति नहीं

लोकपाल बिल पर जनता के साथ सरकार के धोखे के खिलाफ अन्ना हजारे के प्रस्तावित अनशन को एक और झटका लगा है। अन्ना को जंतर मंतर पर अनशन के लिए अब नई दिल्ली नगरपालिका परिषद की भी अनुमति लेनी होगी।

गौरतलब
है कि दिल्ली पुलिस ने अन्ना को 16 अगस्त से प्रस्तावित अनश्यान की अनुमति नहीं दी है। पुलिस ने कहा कि अन्ना का अनशन कई दिनों तक चल सकता है जबकि जंतर मंतर पर किसी को एक दिन से ज्यादा प्रदर्यान की अनुमति नहीं दी जा सकती। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने दिल्ली क्षेत्र में 9 सितंबर तक धारा 144 लगा दी।

उधर अन्ना के अनशन में प्रशासन ने एक और बाधा खड़ी कर दी
जब उन्हें अनशन के लिए एनडीएमसी से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेने के कहा गया। अब अन्ना बिना एनओसी के अनशन नहीं कर पांएगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

धन्यवाद