शनिवार, 20 अगस्त 2011

रामलीला मैदान में डायरिया का प्रकोपःटीमअन्ना खिसियानी बिल्ली और सरकार खामोश

अन्ना जी के आन्दोलन के 106 घंटे हो रहे हैं दिग्भ्रमित जनता में उत्साह, अन्ना टीम की खिशियानी आवाज और सरकार की लगभग चुप्पी सब बदस्तूर जारी | रामलीला मैदान में अन्ना जी द्वारा कहे जाने वाले आजादी की दूसरी लड़ाई के सिपाही या यों कहें निरीह जनता भरपूर रूप से बदइन्तजामी के शिकार हो रहे हैं | आज का ताज़ा हाल ये है की सैकड़ों लोग गंदे पानी को पिने से बीमार हो गए है वे डायरिया के शिकार हो गए हैं कईयों को पास के एल एन जे पी हस्पताल में भर्ती करवाया गया है शेष को रामलीला मैदान में ही डोक्टर के टीम द्वारा दवाई दी जा रही है | डॉक्टरों का कहना है की यदि यहाँ शुद्ध पानी और धुआं का इंतजाम नहीं किया गया तो और भी लोग इसके चपेट में आ सकते हैं | सवाल ये है की इतने बड़े आन्दोलन को करने से पहले क्या अन्ना टीम या एम् सी डी शुद्ध पानी या और भी उपयोगी चीज़ उपलब्ध नहीं करा सकती है | और अगर उपलब्ध नहीं करा सकती तो इतनी भीड़ जुटाने का भी और इस तरह की देश भक्ति दिखाने का भी अन्ना टीम को कोई हक नहीं है | सिर्फ और सिर्फ अपना उल्लू सीधा करने के लिए निरीह जनता को कष्ट देना कहाँ की देशभक्ति है | ---रामलीला मैदान से नीरज कुमार मिश्र

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

धन्यवाद