अंग्रेजी की सुप्रसिद्ध लेखिका
अरुंधति रॉय ने भारतीय मीडिया पर अपना बयान देकर एक नए विषय को जन्म दे दिया है।
उन्होंने भारतीय मीडिया को ब्राह्मणों और बनियों का मीडिया कहा है।

उन्होंने जातिवाद को पूंजीवाद
जितना ही खतरनाक बताते हुए कहा कि पूंजीवाद के साथ ही जाति व्यवस्था का भी इस देश
में गहरा गठजोड़ है, इसने हमारे समाज को बांट रखा है। 90 प्रतिशत
कॉरपोरेट बनियों के नियंत्रण में हैं और मीडिया में ब्राह्मणों और बनियों का ही
वर्चस्व है।
उन्होंने कहा कि समाज से लेकर राजनीति तक हर कहीं ऐसे ही
जाति समूह दिखाई देते हैं। समाज को विभाजित करने वाली इस ताकत के खिलाफ भी
प्रतिरोध की लड़ाई लड़नी होगी।
बात तो सच है .. जातिवाद के खिलाफ लड़ना होगा और ये युवा ही कर सकता है देश का ... उसे जागना होगा ...
जवाब देंहटाएं