रविवार, 14 अगस्त 2011

अन्ना को लेकर पीएम का कड़ा रुख

प्रधानमंत्री ने अन्‍ना की शिकायत से पल्‍ला झाडते हुए जबाब में लिखा है कि अन्‍ना जी, मुझे आपकी चिट्ठी मिली और मैने उसे बहुत गौर से पढ़ा। आपकी शिकायत है कि पुलिस ने आपको जेपी पार्क में सिर्फ तीन दिन के अनशन की ही इजाजत दी है। इस बारे में स्थानीय अथॉरिटी ही कोई फैसला ले सकती है। मेरा दफ्तर इस तरह के फैसलों में शामिल नहीं होता। स्थानीय एजेंसी आपको किन शर्तों पर अनशन की इजाजत देगी।
ये हालात पर निर्भर करता है। इसलिए मैं आपको सलाह दूंगा कि आप स्थानीय एजेंसियों के पास जाएं। हम सब संविधान के दायरे से जुड़े हुए हैं। अन्ना की टीम से बात करने वाले केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने दो टूक कहा कि अगर अन्ना के दल के लोग प्रदर्शन को लेकर मांगी गई अंडरटेकिंग नहीं देते तो उन्हें अनशन की इजाज़त नहीं दी जाएगी। इसके बाद एक‍ और मामला सामने आया है कि अन्‍ना को अनशन की इजाजत दिल्‍ली पुलिस ने 22 शर्तो पर दिया था।
पुलिस की 22 शर्तों में से अन्‍ना की टीम ने 20 शर्तों को स्‍वीकार कर लिया है। मगर सिर्फ दो शर्तों को लेकर अभी भी दिल्‍ली पुलिस और अन्‍ना के बीच गहमा गहमी चल रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

धन्यवाद