रविवार, 27 दिसंबर 2009

30 दिसंबर,वुधवार को मोहराबादी मैदान मे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेगे शिबू सोरेन

झारखंड के महामहिम राज्यपाल के.शंकरनारायणन ने झामुमो के मुखिया शिबू सोरेन को सरकार बनाने का न्योता दिया है.राजधानी रांची के विशाल मोहराबादी मैदान मे तय कार्यक्रम के अनुसार श्री सोरेन अपने सहयोगी मंत्रियो के साथ दोपहर बाद ठीक दो बजे मुख्यमंत्री के पद व गोपणीयता की शपथ लेगे. प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री सोरेन के साथ भाजपा के निर्वाचित विधायक दल के नेता श्री रघुवर दास और आजसू के निर्वाचित विधायक दल के नेता श्री सुदेश महतो दोनो उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करेगे.इसके आलावे झामुमो के तीन, भाजपा के तीन, आजसू के दो तथा जदयू के एक मंत्री को भी महामहिम राज्यपाल उनके पढ़ा व गोपणीयता की शपथ दिलायेगे. इसके पूर्व जैसा कि चुनाव परिणाम आने के बाद ही यहाँ तय लग रहा था कि झामुमो सुप्रीमो शीबू सोरेन सोरेन के नेत्रित्व मे मुख्यतः झामुमो,भाजपा,आजसू की सरकार बनेगी. हुआ भी ठीक वैसा ही.आज निर्धारित समय ठीक 3बजे श्री सोरेन पूर्ण बहुमत के साथ राज्यपाल भवन पहुँचे और सरकार बनाने का दावा पेश किया. झामुमो की ओर से गुरूजी के पुत्र विधायक हेमंत सोरेन ने 18 झामुमो विधायको,भाजपा की ओर से विधायक रघुवर दास ने 18भाजपा विधायको तथा आजसू की ओर से खुद पार्टी सुप्रीमो विधायक सुदेश कुमार महतो ने 5विधायको की सूची महामहिम राज्यपाल श्री शंकरनारायणन को सौंपी.इसके आलावे निर्दलीय विधायक व मधु कोडा सरकार मे शिक्षामंत्री रहे श्री बन्धु तिर्की ने भी अपना लिखित समर्थन पत्र सौंपा.तकनीकी कारणो से भाजपा के चुनाव सहयोगी जदयू के दोनो विधायक सशरीर समर्थन पत्र नही सौंप पाये.बाद मे फैक्स द्वारा जदयू के ओर से समर्थन पत्र सौंपी गई है. उल्लेखणीय है कि 81 सदस्यीय झारखंड विधानसभा मे बहुमत हेतु 41 विधायको की समर्थन की जरूरत है.और श्री सोरेन के समर्थन मे कुल 44 विधायको का समर्थन प्राप्त है.

इस अवसर पर भाजपा नेता करूणा शुक्ला,यशवंत सिन्हा,अर्जून मुंडा,सुधीर महतो आदि के अलावे सभी 42 विधायक सशरीर भी मौजूद थे. समर्थन पत्र मिलने के बाद राज्यपाल ने अपने तीनो प्रमुख सलाहकारो व महाधिवक्ता से सलाह मशविरा लेने के बाद शीघ्र ही सरकार बनाने का निमंत्रण देने की बात कही.








कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

धन्यवाद