शनिवार, 30 जुलाई 2011

वीरांगना रेशमा रंगरेजी को राष्ट्रीय सम्मान क्यों नही मिल रहा !!

गुजरात के नानपुर की है ये वीरांगना
हाल में अहमदाबाद में 8 जिन्दा बम पकड़ने वाली महिला वीरांगना रेशमा रंगरेजी भारत देश की एक जिम्मेदार नागरिक बन कर अपना फ़र्ज़ निभाया और अपने ही पति को जेल भिजवाने में भी कोई कोर कसर न छोड़ी। वेशक तब उनकी नजर में पति से प्यारा राष्ट्रधर्म है। उनके इस साहस भरे कार्य के लिए गुजरात सरकार ने 25000 का पुरुस्कार प्रदान किया है |
लेकिन,आज हमारे देश के एक सवाल है कि जिस महिला ने अपना सब कुछ राष्ट्र के नाम बलिदान कर दिया,उस वीरांगना के लिए मात्र रूपए का ही पुरुस्कार दिया जाए!! क्योंकि उनके पति की खतरनाक योजना कामयाब हो जाती तो निश्चित तौर पर सैकड़ों जाने जाती।
इस हिसाब से गुजरात के नानपुर की वीरांगना रेशमा जी ने
देश को एक भारी क्षति होने से बचाया| क्या इस अदम्य साहस के लिए वे भारत सरकार की राष्ट्रीय वीरता पुरुस्कार के हकदार नही हैं!! क्योंकि,यह प्रमाणित करने के लिए काफी है कि आज भी हमारे देश की वीरांगना भारत देश के लिए अपने पति और परिवार को भी कुर्बान कर सकती है।...............(ईमेल द्वारा प्राप्त सूचना)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

धन्यवाद