शुक्रवार, 29 जुलाई 2011

देश में पहली समलैंगिक शादी को कोर्ट की मुहर

देश में पहली समलैंगिक शादी शुक्रवार को गुडगांव में रचाई गई। उत्तरप्रदेश के बागपत जिले की सविता और बीना की पहली लेस्बियन शादी को कोर्ट ने अनुमति दे दी तथा इन्हें पुलिस प्रोटक्शन भी दी। सविता और बीना की बचपन से ही गहरी दोस्ती थी।

दोनों ने स्कूल और कॉलेज साथ-साथ किया। सविता और बीना ने गुडगांव भागकर आई तथा जिला अदालत में एक अर्जी दी। जिस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने यह फैसला लिया है। गौरतलब है कि दिल्ली हाईकोर्ट ने अपने फैसले में कहा था कि >समलैंगिक सम्बन्ध रखना कोई अपराध नहीं है। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश विमल कुमार ने दोनों के बयान दर्ज कर लिए है। बयान में बताया कि सविता और बीना ने 22 जुलई 2011 को अपनी मर्जी से शादी की थी। शादी के लिए उनके ऊपर किसी का दबाव नहीं है और न ही किसी लालच के कारण वे ऎसा कर रही है। बीना और सविता बचपन की दोस्त है। यह दोस्त और आगे बढ गई और वे लेस्बियन बन गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

धन्यवाद