सोमवार, 25 जुलाई 2011

कानून से बचने के लिए कलमाड़ी ने चली बचकाना चाल

कॉमनवेल्थ घोटालों के आरोपी सुरेश कलमाड़ी कलमाड़ी को भूलने की बीमारी हो गई है।यह सब कानून से बचने के उनकी एक नई बचकाना चाल मानी जा रही है।

चिकित्‍सकों के मुताबिक 66 वर्षीय कलमाड़ी इन दिनों डिमेंशिया नामक बीमारी से गुजर रहे हैं, जिसमें वो कई बातें भूल जाते हैं। कलमाड़ी की मेडिकल हिस्ट्री के मुताबिक उनके अंदर डिमेंशिया के शुरूआत लक्षण दिखाई दे रहे हैं।  कलमाड़ी के वकील हितेश जैन के मुताबिक कलमाड़ी पिछले 4 सालों से डिमेंशिया से जूझ रहे हैं। 

कहते हैं कि कानून के अंतर्गत यदि आरोपी भूलने की बीमारी से ग्रसित है, तो उसे सजा नहीं दी जा सकती। माना जाता है कि उसने जो कुछ भी किया वह भूलवश किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

धन्यवाद