शुक्रवार, 29 जुलाई 2011

हाईकोर्ट ने ली कलमाडी की क्लास

 
दिल्ली हाईकोर्ट ने राष्ट्रमंडल खेलों घोटाले में आरोपी सुरेश कलमाडी को झटका देते हुए कहा कि वो जेल में बैठे भी पत्र द्वारा संसद में सवाल पूछ सकते है। उल्लेखनीय है कि कलमाडी ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी कि वे मानसून सत्र में शामिल होने के लिए अनुमति की लिए अर्जी दाखिल की थी। हाई कोर्ट ने याचिका की सुनवाई करते हुए कलमाडी से पूछा कि पहले ये बताए पिछले 5 सालों में वो कितनी बार संसदीय कार्यवाही में शामिल हुए। कोर्ट ने कहा कि आखिर कलमाडी को सांसद जाने की जरूरत क्या है। वो चाहे तो जेल से ही सवाल लिखकर स्पीकर को भेज सकते है। और उन्हें लिखित में जवाब मिल सकता है। अगर कलमाडी संसदीय कार्यवाही देखना चाहते है तो वो टीवी पर देख सकते है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

धन्यवाद