सोमवार, 15 अगस्त 2011

जेपी पार्क में धारा 144 , सैंकड़ों अन्ना समर्थक गिरफ्तार

सरकार ने अन्ना समर्थकों पर शिकजां कसना शुरू कर दिया है। जेपी पार्क में धारा 144 लगाए जाने की औपचारिक घोषणा के बाद पार्क में इकट्ठा हो रहे सैंकड़ों अन्ना समर्थकों को सोमवार करीब रात 11 बजे पुलिस ने गिरफ्तार किया । गिरफ्तार समर्थकों को आईपी एस्टेट पुलिस दो बसों में भर कर गुरुद्वारा बंगला साहिब की ओर ले गई है।
इससे पहले  भ्रष्टाचार मिटाने के लिए मजबूत लोकपाल बिल संसद में पेश कराने को लेकर 16 अगस्त की सुबह से जेपी पार्क में आमरण अनशन शुरु करने जा रहे अन्ना हजारे का समर्थन अभी से दिखने लगा है। अन्ना के आह्वान पर जहां देश भर के कई हिस्सों में रात आठ से नौ के बीच बत्ती बुझाई गई। वहीं दिल्ली के जेपी पार्क में धारा 144 लागू होने के बावजूद भी प्रदर्शनकारी पहुंच रहे हैं। रात 11.00 बजे तक ही दिल्ली और देशभर से सैंकडो लोग पार्क में पहुंच चुके थे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

धन्यवाद