गुरुवार, 4 अगस्त 2011

ऐसे होगा 21वीं शताब्दी के भारत का निर्माण !

झारखंड में शिक्षा का एक सूरत यह भी.....
जिस झारखंड राज्य में शिक्षा के गुणात्मक के सुधार के लिए रोज नयी योजनाओं की घोषणा की जाती है।
जहाँ निजी स्कूलों के तर्ज़ पर मोडर्न स्कूल खोले जाने की बात की जाती हो,उसी राज्य में जर्जर भवन में पचास रुपये के पगार पर शिक्षक अगर शिक्षा दें तो आप उस राज्य में शिक्षा के हालात का अंदाज़ा लगा सकते हैं....@सन्नी शरद

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

धन्यवाद