मंगलवार, 23 अगस्त 2011

दिवंगत के परिजन से मिले नीतीश,ली ग्रमीणों की सुध

हमारे संवाददाता
नालंदाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को अस्थावां प्रखंड के अकबरपुर गांव पहुंचकर दिवंगत सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाश प्रसाद के चित्र पर माल्यार्पण किया। इस दौरान वे दिवंगत के परिजनों से मिलकर दुख बांटे। दिवंगत के विकलांग पुत्र नागेश्वर प्रसाद उर्फ नागो से भेंट की। पुत्र वधू कंचन सिन्हा से भी क्षेत्र एवं परिवार का हाल-चाल लिया। उनके साथ जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी थे। सीएम ने गांव में करीब 25 मिनट बिताया। ग्रामीणों ने वर्षो से बिजली और सड़क बदहाल रहने की शिकायत की। मुख्यमंत्री ने बिजली समस्या को लेकर विद्युत बोर्ड के अध्यक्ष को मोबाइल पर वहीं से तलब करते हुए बलवापर (अस्थावां) स्थित विद्युत सब केन्द्र को व्यवस्थित कर इससे जुडे़ गांवों में बिजली पहुंचाने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री पहले से अस्थावां क्षेत्र की जनभावना से अवगत दिखे। यही कारण है कि उन्होंने वहीं पर मौजूद विधायक डा. जितेन्द्र कुमार पर चुटकी लेते हुए उन्हें जनता के प्रति कर्तव्य का बोध कराया। इस मौके पर सत्तापक्ष के मुख्य सचेतक श्रवण कुमार, इसलामपुर विधायक राजीव रंजन, जदयू के वरिष्ठ नेता असगर शमीम, प्रदेश महासचिव डा. विपिन कुमार यादव, जिलाध्यक्ष सियाशरण ठाकुर, प्रवक्ता संजय कांत सिन्हा, महिला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अनीता सिंह, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विपिन चन्द्रवंशी, रमेश कुमार नीरज, कौशलेन्द्र उर्फ छोटे मुखिया, प्रो. अशोक सिंह, अजीत कुमार, मुखिया शंभू शरण, उप मेयर नदीम जफर उर्फ गुलरेज, वरुण सिंह, चन्द्रकिरण, युवाध्यक्ष उपेन्द्र कुमार विभूति, अमरेन्द्र मुन्ना, आफताब आलम, जदयू के वरिष्ठ नेता प्रमोद नारायण सिंह, उप प्रमुख गिरिश चन्द्र सिंह, जिप सदस्य कंचन माला, बाबर मलिक, डा. वीरेश कुमार, पंकज कुमार, मुन्ना सिद्धिकी, वरुण सिंह उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

धन्यवाद