

अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता विक्टोरिया नूलैंड ने कहा है कि उनके देश को भरोसा है कि भारत शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों से निपटने में लोकतांत्रिक संयम बरतेगा। नूलैंड से यह पूछने पर कि क्या भारत में शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों पर पुलिस की कथित बर्बरता से अमेरिका चिंतित है। इस पर उन्होंने कहा, जैसा कि आप जानते हैं, हम दुनिया भर में शांतिपूर्ण, अहिंसक विरोध प्रदर्शन के अधिकार का समर्थन करते हैं। मालूम हो कि उन्होंने कहा था, भारत एक लोकतांत्रिक देश है, और हम भारत से आशा करते हैं कि वह शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन से निपटने में उचित लोकतांत्रिक संयम बरतेगा, जैसा कि वह करता रहा है। ऐसे में अन्ना का अनशन को अभी दो दिन है मगर अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर राजनीति शुरु हो गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
धन्यवाद