


अधिकारी के बयान से नाराज लगभग तीन हजार महिलाओं ने 3 अप्रैल 2011 को टोरंटो की सड़कों पर अर्धनग्न होकर विरोध मार्च (स्लट वाक) निकाला था। महिलाओं के इस विरोध प्रदर्शन को दुनियाभर से समर्थन मिला और अमेरिका, यूरोप और आस्ट्रेलिया होते हुए विरोध की यह लहर दिल्ली आ पहुंची। दिल्ली में इसके आयोजन का जिम्मा संभाला दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्राओं ने। ऐसे में अब देखना यह है कि दिल्ली के बाद अब यूपी में स्लट वॉक कितना सफल होता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
धन्यवाद