शनिवार, 13 अगस्त 2011

चीनी सहयोग से छोड़ा गया पाकिस्तानी उपग्रह

पाकिस्तान के पाकसेट-1आर भूस्थैतिक संचार उपग्रह को एक चीनी राकेट ने दक्षिण पश्चिम चीन से अंतरिक्ष के लिये प्रक्षेपित किया.पाकिस्तान के पाकसेट-1आर भूस्थैतिक संचार उपग्रह को गुरूवार की रात एक चीनी राकेट ने दक्षिण पश्चिम चीन से अंतरिक्ष के लिये प्रक्षेपित किया.
उपग्रह को लांग मार्च-3बी राकेट ने सिच्वान प्रांत स्थित शिचांग उपग्रह प्रक्षेपण केन्द्र से देर रात प्रक्षेपित किया. उपग्रह का निर्माण पकिस्तान के स्पेस एण्ड अपर एटमोस्फेयर रिसर्च कमीशन के  वैज्ञानिकों और इंजीनियरों ने चीनी राष्ट्रीय अंतरिक्ष प्रशासन की वित्तीय मदद एवं तकनीक से विकसित किया है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

धन्यवाद