बुधवार, 3 अगस्त 2011

चीन ने किया भारत और अमेरिका पर साइबर हमला

पहले से आतंकी हमलों की मार झेल रहा भारत साइबर क्रिमिनल की भी हिट लिस्‍ट पर है। एंटी वायरस बनाने वाली कंपनी मैकेफ़ी ने खुलासा किया है कि पिछले कुछ समय में 6 देशों सहित लगभग 72 कंपनियों पर साइबर हमले किए गए हैं। इन हमले के पीछे चीन का हाथ होने की बात कही जा रही है। इन साइबर हमलों का उद्देश्‍य संवेदनशील जानकारियां जुटाना था। इनमें सबसे ज्‍यादा हमले भारत, अमेरिका और संयुक्‍त राष्‍ट्र पर हुए हैं।
इन साइबर हमलों में मुख्‍य तौर पर सैन्‍य ठिकानों, इले‍क्‍ट्रॉनिक फर्मों और वित्‍तीय संस्‍थानों को निशाना बनाया गया है। कंपनी ने इस सर्वे में पिछले 5 सालों में हुए साइबर हमलों को शामिल किया है। इन हमलों में संयुक्‍त राष्‍ट्र का सचिवालय और अमेरिका की हथियार बनाने की प्रणाली पर साइबर हमले सबसे ज्‍यादा हुए हैं। कंपनी इन मामलों में अपनी रिपोर्ट भी पेश करेगी।
अभी अमेरिका और भारत ने इस मामले पर अपनी कोई भी प्रतिक्रिया नहीं व्‍यक्‍त की है। भारत में साइबर क्राइम को रोकने के लिए कोई कड़े प्रावधान नहीं अपनाए गए हैं। अब ऐसी रिपोर्ट आने पर सरकार को इस मामले में सावधान हो जाना चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

धन्यवाद