आखिर अन्ना इतने जिद्दी क्यों हैं !
आज सरकार और टीम अन्ना के बीच हुई वार्ता के अनुसार सरकार ने जन लोकपाल को स्वीकार करते हुए संसद में हु-ब-हु पेश करने को तैयार हो गई है। बदले में टीम अन्ना का अनशन तोड़े जाने की बात तय हुई। रामलीला मैदान में इसकी जयकार भी हो रही है, लेकिन,कहा जा रहा है कि अब अन्ना विधिवत् तौर पर कल संसद में जन लोकपाल पर बहस शुरु होने के बाद अनशन तोड़ेगें।..तो फिर रामलीला मैदान के उन उदघोषों का क्या होगा.जो “ हार गई भाई हार गई,सरकार निकम्मी हार गई... टूट गया भाई टूट गया,अन्ना गांधी का अनशन टूट गया..जीत गया भाई जीत गया,देश हमारा जीत गया ”
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
धन्यवाद