शनिवार, 6 अगस्त 2011

आरक्षण फिल्म के निर्माता प्रकाश झा के घर-दफ्तर पर हमला

फिल्मकार प्रकाश झा ने कहा है कि रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) के कार्यकर्ताओं ने उनकी सामाजिक-राजनीतिक फिल्म 'आरक्षण' के विरोध में उनके घर और दफ्तर पर हमला किया। यह फिल्म भारतीय शिक्षा प्रणाली में जातिगत आरक्षण पर आधारित है।
झा
के अनुसार "आरपीआई कार्यकर्ताओं ने यह हमला शनिवार की शाम लगभग 5.30बजे किया। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और कार्यकर्ताओं को वहां से खदेड़ दिया।"
आरपीआई प्रमुख रामदास अठावले ने इससे पहले कहा था कि उनकी पार्टी झा की फिल्म को महाराष्ट्र के सिनेमाघरों में प्रदर्शित नहीं होने देगी क्योंकि इस फिल्म में
'दलित विरोधी' घटनाएं हैं।
इसके अलावा नेशनल कमिशन ऑफ शिड्यूल कास्ट (एनसीएससी) ने भी इस फिल्म को
'दलित विरोधी' करार दिया था। एनसीएससी ने यहां तक कहा था कि झा इस फिल्म को 12 अगस्त को प्रदर्शित करने से पहले उसकी एक समिति को दिखाएं। लेकिन झा शांत रहे।
झा अपनी फिल्म के प्रोमोशन के लिए फिल्म के नायक अमिताभ बच्चन और अन्य कलाकारों के साथ इस समय दिल्ली में हैं। वह हालांकि अपने घर और दफ्तर पर हमले से हुई क्षति से अनभिज्ञ हैं। उन्होंने कहा
, "मुझे अभी तक क्षति के बारे में पता नहीं चला है।"
उल्लेखनीय है कि
'आरक्षण' में सैफ अली खान, दीपिका पादुकोण, मनोज वाजपेयी और प्रतीक बब्बर ने भी अभिनय किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

धन्यवाद