गुरुवार, 11 अगस्त 2011

जबरन खाना दिया तो अन्ना हजारे पानी भी न पीय़ेंगें

देश से भ्रष्टाचार के खत्म करने का बीड़ा उठाए अन्ना हजारे ने कहा है की अगर अन्ना को गिरफ्तार किया गया या जबरन खाना देने की कोशिश की गई तो वह पानी पीना भी छोड देंगे । 
उल्लेखनीय है की हजारे को लोकपाल विधेयक के विरोध में किए जाने वाले अनशन के लिए पुलिस की ओर से उपलब्ध कराई गई जगह से हजारे का दल संतुष्ट है। दिल्ली पुलिस ने बुधवार रात हजारे को फिरोज शाह कोटला मैदान से लगे जय प्रकाश नारायण पार्क में अनशन करने का प्रस्ताव दिया था। आज टीम अन्ना के कोर ग्रुप की बैठक हुई है जिसके बाद यह स्पष्ट हो गया है की टीम अन्ना में कोई मतभेद नहीं हैं और न संतोष हेग़डे किसी मुद्दे पर नाराज हैं। 
ज्ञात रहे, अग्निवेश ने बुधवार को लोकपाल में प्रधानमंत्री और न्यायपालिका को लाने के मुद्दे पर लचीला रूख अपनाने की संभावना व्यक्त की थी,लेकिन केजरीवाल ने ऎसी किसी भी संभावना को खारिज कर दिया, जिसके बाद कहा जा रहा था कि दोनों के बीच कुछ मतभेद है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

धन्यवाद