बुधवार, 24 अगस्त 2011

अन्ना अनशन करें या तोड़ें उनकी समस्या है, सरकार नहीं झुकेगीः प्रणव मुखर्जी

टीम अन्ना के तीन सदस्यों और सरकार के प्रतिनिधि वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी के बीच बुधवार की रात को नौ बजे खत्म हुई बैठक का नतीजा यह रहा कि दोनों पक्ष वहीं आ गए जहां तीन दिन पहले थे। सर्वदलीय बैठक में सभी दलों से मिले समर्थन के बाद सरकार आज उन सहमतियों से भी मुकर गई जो मंगलवार की रात हुई बातचीत में बनी थीं। टीम अन्ना के सदस्य अरविंद केजरीवाल और किरन बेदी के मुताबिक प्रणब मुखर्जी ने साफ कहा कि अन्ना अपना अनशन तोड़ते हैं कि नहीं यह अन्ना और आप लोगों की समस्या है, सरकार की नहीं। 
अरविंद केजरीवाल, प्रशांत भूषण और किरण बेदी और प्रणब मुखर्जी के नेतृत्व में सरकार के नुमाइंदों के बीच नॉर्थ ब्लॉक में जन लोकपाल बिल पर हुई बातचीत पूरी तरह फेल रही। करीब डेढ़ घंटे की बातचीत के बाद बाहर आए अन्ना के सहयोगी अरविंद केजरीवाल ने बताया कि सरकार से बातचीत बेनतीज रही। टीम अन्ना ने आरोप लगाया कि सरकार ने अपना रवैया बदल दिया है। उन्होंने सरकार से पूछा कि हम लोग रामलीला मैदान पहुंचकर अन्ना को क्या जवाब देंगे? जिस पर सरकार ने कहा कि अन्ना अनशन करना चाहते हैं तो करते रहें। किरण बेदी ने कहा कि आज सरकार ने हमारी बेइज्जती की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

धन्यवाद