मंगलवार, 2 फ़रवरी 2010

भागलपुर मे भारी विरोध: राहुल जी बिहार के लोग खासकर युवा अब पहले जैसा नहीं रहा!!

बिहार मे अपनी जमीन तलाश करने आये कांग्रेस के युवा तुर्क महासचिव राहुल गांधी का भागलपुर मे भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा है।बिहार के प्रति श्री गांधी द्वारा विकास को लेकर नीतीश सरकार पर की कडी टिप्पणी,मुठी भर कांग्रेसी कार्यकर्ताओ से घिरे रहने को लेकर समुचे भागलपुर शहर मे अफरातफरी का महौल कायम है.उधर कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वे बैठक करने मे मशगुल है।मुस्लिम यूनाईटेड फ्रंट ने भी एक विशाल जूलुस निकालकर भारी विरोध प्रदर्शन किया है। करीब तीस हज़ार की तादाद मे फ्रंट के लोग अपने-अपने हाथो मे बडे-बडे काले झंडे लेकर "राहुल गांधी वापस जाओ","अब कांग्रेस की ठगी नही चलेगी","बिहार के प्रति सौतेला व्यवहार छोडो",भागलपुर दंगा आ हिसाब दो",बाढ पीडितो के साथ कांग्रेस ने अन्याय किया है" आदि जैसे नारे लगा रहे थे। राहुल के उन बयानों ने जिनमें उन्होंने नीतीश के कामकाज की आलोचना की उसे आमलोग स्वीकार करने केलिए तैयार नहीं हैं। जानकार सूत्रो के अनुसार समूचे भागलपुर मे राहुल गांधी कांगेस के बैनर-पोस्टर फाड दिये गये हैं। आपसी अफरातफरी पुलिस लाठी चार्ज मे 100से उपर लोगों को चोटे आने की सूचना है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

धन्यवाद