रविवार, 23 मई 2010

अब केन्द्रीय मंत्री बनेगें शिबू सोरेन !

राँची : झारखंड में ज्यों-ज्यों भाजपा-कांग्रेस के रिश्तों में पड़े दरार गहराते जा रहे हैं ,कांग्रेस की कुत्सित राजनीति का चेहरा भी साफ़ होता जा रहा है.इसकी व्यापक पुष्टि इस बात से होती है कि जहां एक तरफ भाजपा ने झामुमो के गिरगिटिया राजनीति से तंग आकर शिबू सरकार से अलग होने का मन बना लिया है,वहीं कांग्रेस ने झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन को अब केन्द्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने का न्योता दे डाला है.
बकौल शिबू सोरेन,कांग्रेस ने उनके समक्ष उन्हें केन्द्र में मंत्री बनाने के साथ अन्य कई प्रस्ताव रखें है और उन सभी प्रस्तावों पर वे व उनकी पार्टी गंभीरता से विचार कर रही है.प्रस्ताव के अनुसार शिबू सोरेन के स्थान पर कांग्रेस के पसंद का मुख्यमंत्री तथा पुत्र विधायक हेमंत सोरेन को उपमुख्यमंत्री बनाने के प्रस्ताव भी शामिल है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

धन्यवाद