मंगलवार, 9 अगस्त 2011

पुणेः पुलिस फाइरिंग में 4 किसानों की मौत

महाराष्ट्र के पुणे में पाइपलाइन के लिए जमीन अधिग्रहण का विरोध कर रहे किसानों पर पुलिस की फायरिंग में चार किसानों की मौत हो गई, जबकि दर्जन भर घायल हो गए। उग्र किसानों ने पुलिस की गाड़ियों पर पथराव किया। इसमें छह पुलिसकर्मियों को भी चोटें आई हैं।
पुलिस कंट्रोल रूम के एक अधिकारी के अनुसार हजारों किसानों ने पुराने मुंबई-पुणे मार्ग और नए मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे को जाम कर दिया। इससे दोनों सड़कों पर गाड़ियों की 10 किलोमीटर लंबी लाइन लग गई।
पुलिस ने जब मावल उप जिले के बाहुर गांव से होकर गुजरने वाली सड़क पर बैठे प्रदर्शनकारियों को हटाने की कोशिश की, तो उनमें से कुछ ने पुलिस की गाड़ियों पर पथराव शुरू कर दिया। उग्र लोगों ने सुरक्षाकर्मियों पर हमला बोल दिया। इसमें कम से कम छह सुरक्षाकर्मी घायल हो गए।
शुरुआत में पुलिस ने हवाई फायरिंग कर भीड़ को हटाना चाहा, लेकिन जब हालात काबू में नहीं किए जा सके तो पुलिस को भीड़ पर गोली चलानी पड़ी। इसमें तीन लोगों की मौत हो गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

धन्यवाद