मंगलवार, 9 अगस्त 2011

लहरिया बाइकर्स के खिलाफ पटना एसपी की मुहिम में 6 धराए

हमारे पटना संवाददाता 
राजधानी पटना में लहरिया बाइकर्स गिरोह का आतंक सिर चढ़कर बोलने लगा है। लहरिया ड्राइविंग करते ये शरारती लड़के सड़क पर चल रहे अन्य वाहनों के आगे से तेज गति से बाइक निकालते हैं। ऐसे में दूसरे वाहन चालकों के लिए खतरा पैदा होता है और कई बार दुर्घटना हो जाती है। ऐसे बाइकर्स पर लगाम लगाने के लिये चलायी जा रही मुहिम की कमान एसपी सिटी शिवदीप लांडे ने संभाल ली है। सोमवार को श्री लांडे ने पांच लोगों को छह महंगी मोटरसाइकिलों के साथ लहरिया ड्राइविंग करते गिरफ्तार कर लिया।

इस बाबत एसपी सिटी लांडे ने बताया कि ऐसे गिरोह की तलाश में वे सोमवार की देर शाम अशोक राजपथ पर निकल गये थे। अभी पीरबहोर के पास पहुंचे ही थे कि छह मोटरसाइकिल पर सवार 18 लड़के लहेरिया ड्राइविंग करते हुये तेजी से प्रेशर हार्न बजाते निकले। तत्काल उनका पीछा किया गया। गांधी मैदान के पास वे तेजी से राउंड देते निकल गये। पीछा करते-करते उन्हें मोना सिनेमा के पास पकड़ लिया। जब तक वे लोग गाड़ी से उतरते लड़के अपनी-अपनी मोटरसाइकिल छोड़ भागने लगे। इनमें से पांच को दौड़ा कर पकड़ लिया। उनके पीछे बैठे लड़के भागने में सफल रहे। पकड़े गये युवकों में सब्जीबाग निवासी मो.साजिद निजाम, दानिश मुमताज, अजहर इमाम, मो.आदिम एवं एस. इमाम हैं। इनके पास से चार नई काली रंग की पल्सर मोटरसाइकिलें एवं दो अन्य महंगी मोटरसाइकिलें बरामद की गई है। पकड़े गये वाहनों के नंबर बीआर 1 एएम 5412, बीआर 1 एवाई 6402, बीआर 30 ई 1838, बीआर 1 एक्यू 1336, बीआर 1वी 4455 एवं बीआर1 एएम 0437 है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

धन्यवाद