मंगलवार, 9 अगस्त 2011

लंदन दंगे में बाल-बाल बचे टीम इंडिया के प्रवीण,ईशांत,विराट और प्रज्ञान

जहां एक तरफ भारतीय टीम को टेस्‍ट मैच में वापसी करने का दबाव है वहीं दूसरी तरफ सुरक्षा को लेकर बेहद चिंता। लंदन में पुलिस की गोलीबारी में एक शख्‍स की मौत हो गई। इस हादसे के बाद से दंगा भड़क गया और उसकी लपेटे में आने से टीम इंडिया के चार खिलाड़ी बाल-बाल बच गये। आपको बता दें कि यहां के विक्‍टोरिया स्‍क्‍वेयर में भड़के दंगे में प्रवीण कुमार, ईशांत शर्मा, विराट कोहली और प्रज्ञान ओझा बाल-बाल बच गये।
बर्मिंघम के विक्‍टोरिया स्‍क्‍वेयर में टीम इंडिया के लिये एक कार्यक्रम रखा गया था। इस कार्यक्रम में टीम इंडिया के सिर्फ चार खिलाड़ी प्रवीण कुमार, ईशांत शर्मा, विराट कोहली और प्रज्ञान ओझा ही पहुंच सके थे। खिलाडि़यों के पहुंचने के बाद दंगाईयों ने हंगामा शुरु कर दिया। मालूम हो कि हमला खिलाडि़यों के पहुंचने के 15 मीनट बाद हुआ मगर वहां 10 मीनट रुकने के बाद ही खिलाड़ी निकल गये थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

धन्यवाद