मंगलवार, 9 अगस्त 2011

भारत 19 साल बाद बना सुरक्षा परिषद का अध्‍यक्ष

भारत अगले एक महीने तक सुरक्षा परिषद का अध्‍यक्ष होगा। भारत को यह जिम्‍मेदारी 19 साल बाद मिली है। वैसे भारत को अभी तक सुरक्षा परिषद की स्‍थाई सदस्‍यता नहीं मिली है। अभी तक भारत अस्‍थाई तौर से ही सुरक्षा परिषद से जुड़ा है। इसके बावजूद भी सुरक्षा परिषद का अध्‍यक्ष बनने से भारत की स्‍थाई सदस्‍यता को भी बल मिला है। एशिया में कई निर्णयों को लेकर भारत की भूमिका अहम होगी।
संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी राजदूत हरदीप पुरी मानते हैं कि भारत के लिए यह बहुत ही अहम जिम्‍मेदारी है। अब भारत अरब दुनिया के कई देशों में जारी संकट को दूर करने के लिए अहम भूमिका निभा सकता है। इसके अलावा आर्थिक संकट और आतंकवाद जैसे मामलों पर भी भारत की प्रतिक्रियाएं आने वाले एक महीने में अहम होंगी।
गौरतलब है कि खुद अमेरिका भी भारत को सुरक्षा परिषद का स्‍थाई सदस्‍य बनाने की अपील कर चुका है। पिछले साल भारत के दौरे पर आए अमेरिकी राष्‍ट्रपति बराक ओबामा ने कहा था कि एशिया में भारत की भूमिका अहम है इस लिहाज से भारत को सुरक्षा परिषद में स्‍थाई सदस्‍यता मिलनी चाहिए। अब भारत भी स्‍थाई सदस्‍यता के लिए अपनी दावेदारी पेश कर सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

धन्यवाद