मंगलवार, 9 अगस्त 2011

अन्ना को रामदेव न समझे सरकारः खुफिया विभाग ने दी चेतावनी

अन्ना हजारे ने भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन के दूसरा चरण का बिगुल आज मुंबई से फूंक दिया है। मुंबई के ऐतिहासिक आज़ाद मैदान में हजारों की तादाद में लोग अन्ना के समर्थन में जुटे हैं। अन्ना आज़ाद मैदान में शाम पांच बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। 
वे जनसभा को संबोधित करने के बाद आज़ाद मैदान से अगस्त क्रांति मैदान तक मशाल रैली निकाली जाएगी। अगस्त क्रांति मैदान में हजारे भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए सब लोगों के साथ शपथ लेंगे। इस बीच खुफिया एजेंसियां ने चेतावनी दी है कि सरकार अन्‍ना हजारे के आंदोलन को गंभीरता से ले नहीं तो उसे हालात पर काबू पाना मुश्किल हो जाएगा।
अन्ना ने 9 अगस्‍त का दिन इसीलिए चुना है, क्‍योंकि इसी दिन महात्‍मा गांधी ने अंग्रेजों, भारत छोड़ो का नारा दिया था और भारत छोड़ो आंदोलन की शुरुआत की थी। आज से 15 अगस्‍त तक रोज गांव-गांव में प्रभात फेरियां निकाल कर जन लोकपाल के लिए मुहिम चलाने की अन्‍ना की योजना है। 16 अगस्‍त से उनका अनशन शुरू होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

धन्यवाद