सोमवार, 22 अगस्त 2011

सिर्फ मनमोहन और राहुल गांधी से बात करेंगे अनशन पर बैठे अन्ना !

भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए जनलोकपाल कानून बनाए जाने की मांग को लेकर पिछले सात दिन से रामलीला मैदान पर अनशन कर रहे जाने माने गांधीवादी नेता अन्ना हजारे ने कहा है कि लोकपाल मामले पर वह केवल प्रधानमंत्नी मनमोहन सिंह अथवा कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी से ही बातचीत करेंगे।
अन्ना ने कहा कि वह लोकपाल के मसले पर केन्द्रीय गृहमंत्नी पी.चिदम्बरम अथवा केन्द्रीय दूरसंचार मंत्नी कपिल सिब्बल समेत किसी और मध्यस्थ से बातचीत नहीं करेंगे। एक टेलीविजन चैनल को दिए साक्षात्कार में अन्ना ने कहा कि लोकपाल विधेयक पर किसी गैर सरकारी मध्यस्थ से बातचीत नहीं की जा सकती है। उन्होंने कहा कि इस मसले पर प्रधानमंत्नी कार्यालय अथवा श्री गांधी से ही बातचीत की जा सकती है।अन्ना ने कहा कि वह इस मसले पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्नी पृथ्वीराज चव्हाण के साथ भी बातचीत के लिए तैयार हैं।
उन्होंने कहा कि अभी तक सरकार की तरफ से किसी मध्यस्थ ने उनसे अथवा उनकी टीम के किसी सहयोगी से संपर्क नहीं किया है। उन्होंने साफ किया कि वह अपने सलाहकारों की उपस्थिति के बिना किसी के साथ बातचीत नहीं करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

धन्यवाद