बुधवार, 3 अगस्त 2011

सरकारी मेहमान बने राज ठाकरे के हिंदी बोलने पर बबाल !

मराठी मानुष और हिंदी बोल, हंगामा तो होना ही था. गुजरात दौरे के पहले दिन राज ठाकरे ने हिंदी बोली तो महाराष्ट्र में सियासी पारा चढ़ गया. राज ठाकरे पर दनादन हमले हुए. नरेंद्र मोदी के सरकारी मेहमान बनकर गुजरात पहुंचे एमएनएस के मुखिया राज ठाकरे तो जुबान बदल गई. 
अक्सर मराठी बोलने वाले फायरब्रांड नेता मोदी के प्रदेश में हिंदी बोलने लगे और हिंदी में ही उन लोगों पर निशाना साध लिया जो उनके दौरे पर सियासत करने की फिराक में हैं. 
 राज ठाकरे ने कहा, 'किसी स्टेट का डेवलपमेन्ट देखना राजनिती नहीं होती है, जो लोग ऐसा सोचते हैं उनकी सोच काफी छोटी होती है. लेकिन राज ठाकरे के गुजरात दौरे ने तो भूचाल खड़ा नहीं किया अलबत्ता गुजरात में हिंदी बोलने पर महाराष्ट्र की सियासत में सवाल खड़े किए जाने लगे. महाराष्ट्र विधानसभा में बवाल हुआ और शिवसेना को मराठी मुद्दे पर एकाधिकार जताने का मौका मिल गया. 
राज ठाकरे ने कहा, 'किसी स्टेट का डेवलपमेन्ट देखना राजनिती नहीं होती है, जो लोग ऐसा सोचते हैं उनकी सोच काफी छोटी होती है. लेकिन राज ठाकरे के गुजरात दौरे ने तो भूचाल खड़ा नहीं किया अलबत्ता गुजरात में हिंदी बोलने पर महाराष्ट्र की सियासत में सवाल खड़े किए जाने लगे. महाराष्ट्र विधानसभा में बवाल हुआ और शिवसेना को मराठी मुद्दे पर एकाधिकार जताने का मौका मिल गया. 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

धन्यवाद