गुरुवार, 11 अगस्त 2011

पूंजीवाद के साइड इफेक्ट और अंगार पर खड़ी दुनिया

By: Asif Ali Hashmi
पूँजीवाद ने दुनिया में बड़ी ही खूबी से पैठ बना डाली है, अमीर और अमीर होते जा रहे हैं, गरीब और गरीब होते जा रहे हैं, कहीं किसी देश में मूलभूत सुविधाओं  के लिए आन्दोलन, प्रदर्शन हो रहे हैं, कही बेरोज़गारी और गरीबी के विरोध में, कही भ्रष्ट सिस्टम के खिलाफ, किसानो से ज़मीनें छीनी जा रही हैं, अपने अधिकारों के लिए किसान सड़कों पर उतरते हैं तो गोली मार दी जाती है, लन्दन के दंगे हों, या पुणे में मारे गए किसान...सब कही न कहीं इस पूंजीवादी दैत्य के शिकार हैं!  आज भी किसी भी बाजार या वाद की बात करने से पहले समता की बात करनी जरूरी हो जाती है। दोहन और वितरण की बात जरूरी हो जाती है।...आगे पढ़े

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

धन्यवाद