शनिवार, 13 अगस्त 2011

अन्ना हजारे को जेपी पार्क में मात्र 3 दिन की अनशन की सशर्त अनुमति

 अन्ना हजारे को जयप्रकाश नारायण पार्क में अनशन की अनुमति सिर्फ 3 दिन के लिए प्रदान की गई है। अन्ना 16 अगस्त की सुबह 8 बजे से 18 अगस्त की शाम 6 बजे तक ही अनशन कर पाएंगे। इसके साथ ही दिल्ली पुलिस ने कई शर्तें भी रखी हैं। उनमें से एक है 5 हजारे से ज्यादा लोग अनशन स्थल पर नहीं आने चाहिए।
इसके पहले अन्ना हजारे के 16 अगस्त से प्रस्तावित अनशन के लिए अनुमति देने का मामला केंद्रीय लोकनिर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) ने दिल्ली पुलिस के पाले में डाल दिया था। गौरतलब है कि अनशन की जंतर-मंतर पर अनुमति देने से इनकार करने के बाद दिल्ली पुलिस ने टीम अन्ना को जयप्रकाश नारायण पार्क को वैकल्पिक स्थान के रूप में सुझाया था, लेकिन इसके लिए पार्क पर स्वामित्व रखने वाली एजेंसी सीपीडब्ल्यूडी से एनओसी लेने को कहा था।
अनुमित के साथ-साथ दिल्ली पुलिस ने टीम अन्ना के सामने कई शर्तें रख दी हैं। पुलिस के मुताबिक अनशन स्थल पर अधिकतम 5,000 लोग आ सकते हैं। अनशन स्थल पर 50 फोर वीलर और 5 टू वीलर से ज्यादा गाड़ियां नहीं हों। साथ ही टीम अन्ना से कहा गया है कि पार्क के किसी भी पौधे को नुकसान नहीं पहुंचना चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

धन्यवाद