रविवार, 14 अगस्त 2011

सरकार हमारे खिलाफ एफआईआर दर्ज करेः अन्ना हजारे


जन लोकपाल बिल के लिए अनशन पर बैठने का एलान करने वाले समाजवेवी अन्ना हजारे ने सरकार को ललकारते हुए कहा है कि उनके खिलाफ आज ही एफआईआर दाखिल की जाए। उन्होंने कहा कि चूंकि सरकार ने मुझ पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है इसलिए अब वह मेरी पूरी जांच कराए। उन्होंने कहा कि अब जब तक सरकार यह पूरी जांच करके अंतिम फैसला नहीं दे देती कि मैंने भ्रष्टाचार किया है या नहीं , तब तक मैं अपना अनशन समाप्त नहीं करूंगा। 

अन्ना हजारे ने आज कहा कि ' जब से हमने अनशन का फैसला किया तभी से सरकार हम लोगों के खिलाफ दुष्प्रचार में लग गई है। पहले प्रशांत भूषण , शांतिभूषण पर आरोप लगाए , जस्टिस हेगड़े पर आरोप लगाए। मैं ही बचा हुआ था। अब मुझ पर भी आरोप लगने शुरू हो गए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

धन्यवाद