सोमवार, 8 अगस्त 2011

सभी घोटालों के लिए प्रधानमंत्री जिम्मेदारः करात

2जी स्पेक्ट्रम आवंटन और केजी बेसिन घोटालों पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को घेरते हुए माक्र्सनवदी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव प्रकाश ने कहा है कि प्रधानमंत्री को इस घोटालों की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। करात ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति ईमानदार है, इसका मतलब यह नहीं कि उसकी कैबिनेट जो करती है, उसकी जिम्मेदारी से वह अलग है। उन्होंने कहा कि 2जी और केजी बेसिन दोनों मामलों से प्रधानमंत्री पूरी तरह वाकिफ थे लेकिन उन्होंने गलत कार्यो को नहीं रोका। लिहाजा सभी घोटालों के लिए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जिम्मेदारी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

धन्यवाद