सोमवार, 8 अगस्त 2011

झारखंड के पूर्व स्वास्थ्य सचिव प्रदीप कुमार को जेल

झारखंड के पूर्व स्वास्थ्य सचिव प्रदीप कुमार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत ने जेल भेज दिया है।
पिछले
हफ्ते झारखंड हाई कोर्ट ने प्रदीप कुमार की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी। इसी मामले में राज्य के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री भानु प्रताप शाही और एक अन्य स्वास्थ्य सचिव सियाराम पहले ही जेल में हैं।
कोर्ट
ने पिछले हफ्ते शाही और प्रदीप कुमार की सम्पत्तियों को जब्त करने का आदेश दिया था। शाही ने शनिवार को सीबीआई की विशेष अदालत में आत्मसमर्पण किया था, जबकि सियाराम प्रसाद को मई में सीबीआई ने गिरफ्तार किया था।
सीबीआई
के अनुसार 130 करोड़ रुपये के इस दवा घोटाले में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा मिशन (एनएचआरएम) के तहत मिले धन का दुरुपयोग किया है। शाही और पूर्व मुख्य सचिवों ने 2008-09 के दौरान ऊंची कीमत पर दवाएं, वाहन और स्वास्थ्य उपकरण चुनिंदा 19 कंपनियों से खरीदकर सरकारी खजाने को नुकसान पहुंचाया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

धन्यवाद