बुधवार, 10 अगस्त 2011

समूचे लंदन में फैली दंगाइयों की आग

लंदन में लगातार तीसरे दिन हिंसक घटनाएं, आगजनी और दंगों का दौर जारी है। पूरे शहर में दंगा निरोधक पुलिस की तैनाती की गई है और दमकलकर्मी आग पर काबू पाने में लगे हुए हैं।
लुइशम इलाके में कारों और पेकहम में बस व दुकान को आग के हवाले कर दिया गया है। बीबीसी के मुताबिक सोमवार रात क्रॉयडन की एक बड़ी सी फर्नीचर की दुकान भी आग के हवाले कर दी गई। समचार पत्र 'द गार्जियन' के मुताबिक लंदन की आपातकालीन सेवाओं के लिए अलर्ट जारी कर दिया गया है। सोमवार दोपहर से ही पुलिस व दंगाइयों के बीच मुठभेड़ हो रही है। लुइशम, दक्षिण-पूर्व लंदन में भी बहुत ज्यादा हिंसा की स्थितियां हैं। यहां पुलिसकर्मियों के ऊपर पेट्रोल बमों का इस्तेमाल किया गया और दुकानों में लूटपाट हुई। पुलिस का कहना है कि हिंसा लंदन के बाहर भी फैल रही है। दंगों की स्थिति को देखते हुए गृह मंत्री थेरेसा मे ने अपनी छुट्टियां रद्द कर दी हैं और वह लंदन लौट आई हैं। लंदन के मेयर बोरिस जॉनसन भी छुट्टियों से बीच में ही लंदन लौट रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

धन्यवाद