मंगलवार, 26 जुलाई 2011

केन्द्रीय मंत्री जयराम ने स्वागत माला से जूतें पोंछे, किया खादी का अपमान

किया राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के खादी का अपमान
केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने  एक जनसभा में  सम्मान के लिए पहनाई गई सूत की माला से अपने जूते पोंछ लिए। यह वाकया बीकानेर के कोलायत में मुख्यमंत्री ग्रामीण बीपीएल आवास योजना के शुभारंभ समारोह का है।
 कहते हैं कि बतौर अतिथि सूत की माला पहनाकर जयराम रमेश का स्वागत किया गया । थोडी देर बाद मंत्री जी ने माला गले से उतार कर सामने टेबल पर रखी दी और मोबाइल से खेलने लगे। तभी अचानक उनकी निगाहे जूतों पर लगी धूल पर पडी। बस उन्होंने माला उठाई और उसी से जूते साफ कर लिये। जिस मंच पर उन्होंने ऎसा किया, ठीक उसी समय उसी मंच पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जनता से गांधीजी के आदर्शो को साकार करने का आह्वान कर रहे थे। जयराम को यह माला जिला प्रमुख ने पहनाई थी। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री गहलोत ने गांधी दर्शन में आस्था के कारण फूलों की बजाय सूत की माला से स्वागत की परम्परा डाली थी। पूर्व चिकित्सा मंत्री डा. दिगम्बर सिंह ने रमेश के इस आचरण को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व राजस्थान की जनता का अपमान बताया है।  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

धन्यवाद