रविवार, 7 अगस्त 2011

शीला को लेकर कांग्रेस बेफिक्र, समूचे दिल्ली में भाजपा का व्यापक प्रदर्शन

कैग रिपोर्ट पर शीला के इस्तीफे की मांग कर रही बीजेपी सड़कों पर उतर आई है। दिल्ली के 70 विधानसभा क्षेत्रों में बीजेपी का प्रदर्शन शुरू हो चुका है। विकास मार्ग पर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।
गौरतलब है कि सीएजी ने राष्ट्रमंडल खेलों में हुए घोटाले में शीला दीक्षित सरकार पर उंगली उठाई है। कांग्रेस का तर्क है कि शीला दीक्षित ने इतना बड़ा अपराध नहीं किया कि उन्हें पद से हटाया जाए। इसके विरोध में और शीला के इस्तीफे की मांग पर बीजेपी को ये तर्क गले नहीं उतर रहा है। मालूम हो कि सीएजी की रिपोर्ट में मुख्यमंत्री शीला दीक्षित पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। विदेशी लाइटों, साइनबोर्ड और पेड़-पौधों की आड़ में 100 करोड़ रुपए से ज्यादा फिजूलखर्च कर दिए गए हैं। कांग्रेस की नजर में शीला सरकार ने कोई गुनाह नहीं किया।
गौरतलब है कि सीएजी की रिपोर्ट पर कांग्रेस कोर ग्रुप की बैठक हुई। इस बैठक में प्रधानमंत्री समेत कांग्रेस के सभी बड़े नेता मौजूद थे। इसी बैठक में ये तय हुआ कि शीला दीक्षित पर फिलहाल अभी कोई कार्रवाई नहीं होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

धन्यवाद